December 26, 2024

13 साल के स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हुई 24 साल की टीचर, बताती थी अपना भाई

ऑस्टिन : यूएस के ह्यूस्टन में टीचर-स्टूडेंट के रिलेशन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक स्कूल टीचर को 13 साल के स्टूडेंट से प्यार हो गया। इतना ही नहीं, वो स्टूडेंट से प्रेग्नेंट भी हो गई। टीचर का नाम एलेक्जेंड्रा वेरा है और उसकी उम्र 24 साल है। इतना ही नहीं, एलेक्जेंड्रा को सेक्शुअल एब्यूज के इस मामले में बेल भी मिल गई है। स्टूडेंट को बताती थी अपना भाई…

– घटना ह्यूस्टन (टेक्सास) के थॉमस जे. स्टोवल मिडल स्कूल की है।
– एलेक्जेंड्रा ने पुलिस के सामने खुद इस रिलेशनशिप के बारे में स्वीकार किया।
– आठवीं क्लास की एक्स टीचर एलेक्जेंड्रा के मुताबिक, वो अपने 13 साल के स्टूडेंट के साथ पांच महीने तक रिलेशन में रही।
– इस दौरान दोनों के बीच सेक्शुअल रिलेशन भी रहे और वो स्टूडेंट से प्रेग्नेंट भी हुई थी। हालांकि, उसने अबॉर्शन करवा लिया।
– टीचर ने बताया कि पिछले साल सितंबर में रिलेशन शुरू हुआ। दोनों के बीच फ्लर्ट की शुरुआत तब हुई, जब स्टूडेंट ने उसका इंस्टाग्राम हैंडलर मांगा, ताकि वे एक-दूसरे को फॉलो कर सकें।
– हालांकि, पहली बार एलेक्जेंड्रा ने इसके लिए मना कर दिया। लेकिन अगले दिन स्टूडेंट के स्कूल नहीं आने पर टीचर ने उसे डायरेक्ट मैसेज किया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे और करीब आ गए।
– वे लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे और ज्यादातर समय एक-दूसरे के साथ बिताते थे।
– कोर्ट डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, स्टूडेंट अक्सर टीचर के घर रुकता था और लगभग हर दिन दोनों के बीच सेक्शुअल रिलेशन बने।
– पड़ोसियों और जान-पहचान वालों के देखने पर एलेक्जेंड्रा स्टूडेंट को अपना भाई बताती थी।

बच्चे की फैमिली करती थी रिलेशन को सपोर्ट
– एलेक्जेंड्रा ने बताया कि कि स्टूडेंट की फैमिली दोनों के रिलेशनशिप को सपोर्ट करती थी।
– वे एलेक्जेंड्रा के प्रेग्नेंट होने पर भी खुश थे, लेकिन उसने अबॉर्शन करवा लिया।
– कोर्ट डॉक्युमेंट्स में यह भी सामने आया है कि एलेक्जेंड्रा के घर नाइट स्टे करने पर स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को भी कोई ऑब्जेक्शन नहीं था।
– चाइल्ड प्रोटेक्टिव सर्विसेज इस मामले की जांच कर रही है।

कुछ ही देर में मिल गई बेल
– चूंकि, विक्टिम के पैरेंट्स इस रिलेशन को सपोर्ट करते थे, इसलिए एलेक्जेंड्रा को आसानी से बेल मिल गई।
– इसके लिए उसे 67 लाख रुपए का बॉन्ड भरना पड़ा।