January 24, 2025

कंचन विद्या मंदिर स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

Faridabad/Alive News: शुक्रवार को राजीव कॉलोनी स्थित कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली।

दरअसल, सरकार ने कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्कूलों में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाने के आदेश दिए हैं। ऐसे में कंचन विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में स्कूल के बच्चों ने स्वास्थ्य विभाग से आई टीम से वैक्सीन की पहली डोज ली। वैक्सीन को लेकर कुछ बच्चों के मन में डर था जिसे स्कूल प्रबंधन नरेश कुमार गुप्ता, प्रिन्सिपल सुमित्रा गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग टीम ने दूर किया। इसके पश्चात कोरोना मानकों की पालना करते हुए स्कूल के बच्चों ने वैक्सीन ली।