January 12, 2025

अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का शहरवासियों ने किया जोरदार अभिनन्दन

Faridabad/Alive News : अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का मंगलवार को यूरोप से शूटिंग में तीन मैडल जीत कर बल्लभगढ़ पहुंचने पर शहरवासियों ने जोरदार अभिवादन किया। स्वागत समारोह बस अड्डा मार्केट में आयोजित किया गया। जहां व्यापारियों ने जैन परिवार को अनमोल की तरक्की में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। शहर के मुख्य द्वार से शूटर अनमोल जैन को गाजे-बाजे के साथ बस मार्केट स्थित दुकानदार बस अड्डा यूनियन के प्रधान पे्रम खट्टर के कार्यालय लाया गया।

जहां मौजूद शहरवासियों ने अनमोल का फूल-मालाओं से अभिवादन किया। आयोजन व्यापारी संगठन की ओर से प्रेम खट्टर के नेतृत्व में किया गया। स्वागत करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष मूल चंद मित्तल, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, महेश मित्तल, सुनील गोयल, गोवर्धन राजपुरोहित,आस करण जैन, सी.बी.रावल, श्याम लाल छाबड़ा, ओमपाल टौगर, रोशन लाल, विरेंद्र मनचंदा, हरीश धवन, विजय आर्य, अमित मदान, अशोक गांधी, प्रभु अरोड़ा, अशोक मंगला, मनोज गोयल,राजू गोयल, राजेंद्र जैन, प्रमोद जैन, सुशील छाजेड़, मनोज शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

इस दौरान अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह ने अनमोल की शानदार जीत पर उसे व उसके परिवार वालों को बधाई देते हुए जीवन में तरक्की करने का आर्शीवाद दिया। इस दौरान शिक्षाविद सी.बी.रावल ने भी अनमोल जैन को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था उनकी तरक्की में हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार रहेगी।

सनद रहे कि अनमोल जैन ने चेक रिपब्लिक में अपनी शानदार निशानेबाजी की बदौलत ‘26वीं मीटिंग ऑफ दॉ शूटिंग होप्स’ अंर्तराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर व 50मीटर फ्री पिस्टल में दो कॉस्य पदक हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता 26 से 29 मई तक हुई।