January 11, 2025

सरस्वती सी.सै.स्कूल का बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा

Faridabad/Alive News : सिकरोना, बल्लभगढ़ स्थित सरस्वती सी.सै.स्कूल का हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल के सभी छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर पूरे क्षेत्र में स्कूल का नाम गौरव से ऊंचा उठा दिया और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए।

स्कूल के संचालक ने बताया कि कॉमर्स वर्ग में मुस्कान ने 431 अंक प्राप्त किए वहीं नीतू ने 413 अंक, अभिजीत ने 410 अंक, मेघा ने 409 अंक प्राप्त किए। वहीं आटर्स वर्ग में सोनम ने 429, सीमा ने 415 अंक, सोनिया ने 408 अंक, ज्योति ने 402 अंक, कोमल ने 370 अंक और प्रिंयका ने 341 अंक प्राप्त किए।

छात्रों की इस सफलता पर उन्हें छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अपने मेहनती स्टाफ को बधाई देते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया।