February 24, 2025

अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने थाना एसजीएम नगर के क्षेत्र में हुई अपहरण और फिरौती मांगने की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान रिंकू निवासी उत्तर प्रदेश और पंकज के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने थाना एसजीएम नगर के क्षेत्र में 5 जनवरी को एक ऑटो चालक को ऑटो सहित उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद में अपहरण कर ले गए थे। अपहरण हुए लड़के के परिजनों की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में अपहरण कर और प्लानिंग के तहत लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

जिसमें क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए अपहरण हुए लड़के को उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद से सुरक्षित बरामद कर लिया था। कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद से काबू कर लिया है। आरोपियों से अपहरण किए गए लड़के के ऑटो को और और वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।