November 18, 2024

सीएस जून परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी, लेट फाइन के साथ 9 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई

New Delhi/Alive News: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आज 26 को जून सेशन के लिए सीएस परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन विंडो खोल दी है। सीएस फाउंडेशन, सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल के लिए अप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 25 मार्च, 2022 तक बिना किसी विलंब शुल्क के सीएस परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद, लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म 9 अप्रैल, 2022 तक ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा।

ICSI जून 2022 सेशन के लिए CS परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे। उम्मीदवार जो सफलतापूर्वक परीक्षा आवेदन पत्र भरने में कामयाब होंगे वही ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।सीएस जून 2022 की परीक्षाएं 1 जून से 10 जून, 2022 तक ऑफलाइन केंद्र आधारित मोड में आयोजित की जाएंगी।

हाल ही में संस्थान ने सीएस दिसंबर परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया था। प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट जारी करने के बाद जून सेशन के लिए आवेदन फॉर्म भी जारी कर दिया गया है। जून सेशन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर क्लिक करें। “छात्र” टैब पर जाएं या यहां क्लिक करें। अपनी सीएस उपयोगकर्ता आईडी के साथ लॉग इन करें। “परीक्षा फॉर्म 2022 भरें” पर क्लिक करें।
सीएस परीक्षा आवेदन पत्र 2022 भरें और भुगतान करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट लेकर रखें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें