January 24, 2025

चोरी और स्नैचिंग मामले में;अलग-अलग जगह से चार आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 सब इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने चोरी और स्नैचिंग के 4 आरोपियो को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया है। आरोपी अतुल उर्फ करीन फरीदाबाद के गांव पन्हेडा खुर्द का,मौहम्मद अकबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के कमालपुर हाल आदर्श नगर बल्लबगढ़, हसीनू उर्फ इमरान उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ का और आरोपी मौबीन उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ हाल दिल्ली के ओल्ड खजराहु का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो को गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर हसीनू उर्फ इमरान और मौबीन को फरीदाबाद के प्याली चौक से थाना बीपीटीपी के चोरी के मुकदमें मे, आरोपी मौहम्मद अकबर को ओल्ड बाईपास रोड से चोरी की मोटरसाईकिल सहित और आरोपी अतुल उर्फ करीन को आईएमटी गोल चक्कर से स्नैचिंग के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी हसीनू उर्फ इमरान और मौबीन से एक एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर और दस हजार रुपए नगद, आरोपी मौहम्मद अकबर से मोटरसाईकिल और आरोपी अतुल उर्फ करीन से स्नैचिंग के मामले में आठ सौ रुपए नगद बरामद किया है। आरोपियो को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।