May 18, 2024

अवैध हथियार, शराब, जुआ मामले में 951 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ करने के दिए दिशा-निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्राचं एवं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुरूआती 50 दिनों में अपराध पर अंकुश लगाते हुए अवैध हथियार, नशे का कारोबार, जुआ व सट्टेबाजी, अवैध शराब के खिलाफ 871 मुकदमा दर्ज करते हुए 951 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने दिन-रात काम कर इस वर्ष फरवरी के दूसरे सप्ताह में सबसे अधिक कार्रवाई जुआ व सट्टाबाजों के विरुद्ध की है। इस वर्ष जनवरी व फरवरी माह में अब तक विभिन्न थानों में गैम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत 505 मामला दर्ज करते हुए 579 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा जुआ व सट्टाबाजों से 8 लाख 24 हजार रूपये बरामद किया है। वहीं अवैध शराब के मामले में 230 दर्ज मामलों में 228 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शराब के इन मुकदमों में पुलिस ने 6155 लीटर अवैध देशी शराब, 637 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 36 बोतल बीयर बरामद की है। पुलिस ने इस वर्ष 19 फरवरी तक अवैध हथियार के विरूद्ध 81 मामले दर्ज करते हुए 85 आरोपियों को जेल भेजा है। ऑर्म्स एक्ट के इन आरोपियों से पुलिस ने 32 कार्टिज, 31 पिस्टल, 26 चाकू, 25 देसी कट्टा, 1 रिवाल्वर व 1 डोगा बरामद किया है। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज 55 मामलों में 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशा सामग्री बरामद की है। जिसमें 129 किलो गाँजा, 24.45 ग्राम स्मैक, 1317 नशे के इंजेक्शन तथा 10 टैबलेट शामिल हैं।