January 16, 2025

D.A.V. बल्लभगढ़ के छात्रों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परीणाम में बल्लभगढ़ स्थित डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। स्कूल के मेधावी छात्रों ने कक्षा बारहवीं के नतीजों में एक बार फिर से शानदार सफलता प्राप्त करते हुए स्कूल का नाम समूचे शहर में रोशन किया। अलग-अलग विषयों मे छात्रों ने 190 डिस्टीकिशनस प्राप्त की।

90 प्रतिशत तथा अधिक अंक प्राप्त कर छात्रों ने स्कूल की गरिमा को और बढ़ाया। जिनमें कॉमर्स संकाय में चेतन गर्ग ने 95.2 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में रिया चौहान ने 94 प्रतिशत से सफलता हासिल की। स्कूल की प्रिंसीपल ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जीवन में सदैव आगे बढऩे की प्ररेणा दी।