November 24, 2024

क्रांतिकारी संत थे गुरु रविदास, उनके दिखाए मार्ग पर सबको चलना चाहिए – दिग्विजय चौटाला

Chandigarh/Alive News: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज एक महान क्रांतिकारी संत थे, हम सबको उनकी शिक्षा को ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए। अच्छी शिक्षा ग्रहण करके संत शिरोमणि गुरु रविदास जी और बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी के सपनों को पूरा किया जाना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए।

यह विचार रविवार को भिवानी में गुरु रविदास जी के 645 वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गुरु रविदास, गुरु नानक देव जी के बड़े अनुयायी हैं। दिग्विजय ने सबसे पहले गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद विशाल जयंती समारोह को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर दिग्विजय चौटाला ने युवा अम्बेडकर महासभा जीतू वाला जोहड़ स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर भवन में आयोजित विशाल जयंती समारोह में अपने निजी कोष से 11 लाख एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मार्फत 10 लाख रुपए संस्था को देने की घोषणा की।

जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि भिवानी उनके पिता डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि रही है और शुरू से ही भिवानी के लोगों के प्रति उनके पिता और उनका स्वयं का बेहद लगाव है। उन्होंने कहा कि उन्हें दोहरी खुशी है कि पहली गुरु रविदास की जयंती और दूसरी उनके पिता डॉ अजय सिंह चौटाला की राजनीतिक षड्यंत्र से हुई सजा से रिहाई होने की।

दिग्विजय ने कहा कि वोट बहुत बड़ी ताकत है, वोट वहां डाले जो आपके हितों को बचाने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से हमारा चार पीढ़ियों का रिश्ता है और यह अगली सात पीढ़ियों तक यूं ही रहेगा। उन्होंने कहा कि आज दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के पद पर जनता की ताकत की बदौलत है। दिग्विजय ने मंच के माध्यम से कहा की राजनीति ताकत को बढ़ाना आपका काम है और विकास के काम करवाना उनकी प्राथमिकता है।

वहीं दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके पिता डॉ अजय सिंह चौटाला के खिलाफ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के इशारों पर राजनीति षड्यंत्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा एण्ड कम्पनी ने करवाने का काम किया था।

उन्होंने कहा कि आज संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जैसे संत की कृपा दृष्टि से उनके पिता इस षड्यंत्र से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह बदले की राजनीति नहीं करते इसलिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ऐसा किसी के साथ ना हो। वहीं दिग्विजय ने 75 प्रतिशत आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि यह हरियाणा के युवाओं का हक है जननायक जनता पार्टी इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी और हरियाणा के पढ़े-लिखे युवाओं को उनका हक दिलवाएगी।