April 22, 2025

फरीदाबाद नगर निगम ने स्वच्छता अभियान चलाकर प्रदेश में कायम की मिसाल

Faridabad/Alive News: स्वच्छ भारत मिशन प्रदेश टास्क फोर्स के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य किया है। इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम ने स्वच्छता अभियान में प्रदेश में एक मिसाल कायम की है और यह स्वच्छता अभियान पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणा दायक सिध्द हो रहा है। इसके लिए उन्होंने सभी एनजीओ, समाजसेवी संस्थाओं प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा एनसीएफ के सभी सफाई से जुड़े लोगों का धन्यवाद किया।

बैठक में एनसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर इंद्रजीत कुलड़िया ने बताया कि एमसीएफ के सभी 40 वार्डों के अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसके अलावा लोकल कमेटियां बनाई गई हैं। जिनमें पार्षदों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं, एनजीओ तथा अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को भागीदार बनाया गया है।