November 25, 2024

नगर निगम ने 9 इकाइयों को किया सील

Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद द्वारा संपति कर के बकायाजात की वसूली के लिए पिछले कई महीनों से ईकाइयों को सील किया जा रहा है। जिसमें से उन इकाइयो को डीसील किया गया है जिनके बकायाजात जमा हो गये है और जिन बकायादारो ने अभी तक नगर निगम मे बकायाजात जमा नही कराये वह अभी तक सील है।

इसी श्रृृंखला में आज ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 मे 3 ईकाइयों को सील किया गया। जिन पर करीब 5.49 लाख रूपए बकाया हैे, एनआईटी जोन-2 ने 3 इकाईयों को सील किया गया जिस पर करीब 2.55 लाख रूपए बकाया है व एनआईटी जोन-3 ने 3 इकाईयों को सील किया गया जिस पर करीब 02.78 लाख रूपए बकाया है। इस तरह कुल 9 इकाइयों को सील किया गया है, जिन पर कुल 10.83 लाख रूपये बकाया है।

निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन ईकाइयो को सील किया जा चुका है और उनकी ओेर से बकाया संपत्ति कर की राशि प्राप्त नहीं हुई है उन सभी ईकाइयों की निगम द्वारा नीलामी करने की कार्यवाही की जायेगी और आने वाले कुछ समय मे ही इन ईकाइयों की खुली नीलामी की जायेगी।