November 18, 2024

सीएमए फाउंडेशन का परिणाम घोषित, टॉप 10 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: दि इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंस ऑफ इंडिया की परीक्षा सीएमए फाउंडेशन का रिजल्ट जारी हो गया है। फरीदाबाद चैप्टर ने आज टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जिसमें उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। सीएमए के चेयरमैन सीएमए वरूण सुखीजा ने बताया कि चैप्टर से प्रथम स्थान वर्षा ने 350 अंक और द्वितीय स्थान पर दीक्षा रावत ने 348 अंक तथा तृतीय स्थान पर नितिन 332 अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

वर्तमान में कॉस्ट एकाउंट की कॉर्पोरटस और इंडस्ट्री में काफी मांग है। हाल ही में हुए कैम्पस प्लेसमेंट में सर्वाधिक 22 लाख तक का पैकेज मिला है। सीएमए फरीदाबाद चैप्टर का रिजल्ट 86 प्रतिशत रहा। एग्जीक्यूटिव मैम्बर सीएमए बृजेश उपाध्यक्ष ने बताया कि सीएमए कोर्स में तीन लेवल होते है।

जिसमें जून 2022 में होने वाली परीक्षा के फाउण्डेशन, इंटर और फाईनल लेवल में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी है। उपाध्यक्ष सीएमए गिरीश गखर ने छात्रों को प्रेरित किया और कुछ शिक्षा से संबंधित सुझाव दिए और उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर फरीदाबाद चैप्टर समिति से सीएमए वरूण सुखीजा, सीएमए गिरीश गखर, सीएमए बृजेश उपाध्याय उपस्थित रहे।