Faridabad/Alive News: विजिलेंस की टीम ने 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और उसके निजी मुंशी को धौज स्थित पटवार भवन से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गांव के एक युवक से पुश्तैनी जमीन में नाम चढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस की टीम टीम ने आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।
दरअसल, जानकारी के मुताबिक विजिलेंस को यूनुस खान नाम के व्यक्ति की शिकायत की थी कि उसके पिताजी की मृत्यु हो गई है। उसकी विरासत अपने नाम दर्ज कराना चाहता था। इसके लिए उसने पटवारी बलजीत से संपर्क किया। पटवारी ने इसके लिए 1500 रुपये की मांग की।
शिकायत पर इंस्पेक्टर देशराज, हवलदार जगेश, संदीप, चरणजीत, सिपाही ओमवीर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता श्यामलाल की टीम बनाई गई। शिकायतकर्ता को पाउडर लगे 1500 रुपये पटवारी को देने के लिए कहा गया। पटवारी को रुपये दिए, टीम ने दबिश देकर पटवारी और उसके मुंशी ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।