Faridabad/Alive News : 23 जनवरी 1897 को पश्चिम बंगाल के कटक में जन्में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 जयंती पर भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक आर.के शर्मा, जिला सह संयोजक डॉ बी. कुमार वार्ष्णेय और सह संयोजक जगदीश शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर फूलमाला और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जिला संयोजक आर. के शर्मा ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस को भारत सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ था। सुभाष चंद्र बोस का बचपन से ही देश के प्रति प्रेम था। यह प्रेम स्वतंत्रता आंदोलन के समय देखा गया। जब सुभाष चंद्र बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा को बीच में ही छोड़कर भारत आ गए और आंदोलन को मजबूती देने के लिए देश के बाहर जाकर आज़ादी के आंदोलन को मजबूती दी। इसके अलावा आर. के शर्मा ने भारत माता की जय, नेताजी अमर रहे व जय हिंद के नारों का उद्घोष किया। इसके उपरांत उन्होंने गले मिलकर मिठाइयां बांटी और सबका धन्यवाद किया।