Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल में विभिन्न क्रिया कलाप का आयोजन किया गया। जिसमे की छठी से लेकर बारवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। स्कूल के चारों हाऊस रमन हाऊस, बॉस हाऊस, सरोजिनी हाऊस और शिवाजी हाऊस के छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने कैरम प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कैरम प्रतियोगिता में रमन हाउस विजेता रहा।
इसी तरह चारों हाऊस रमन, बॉस, सरोजिनी तथा शिवाजी के नौवीं से बारवीं कक्षा के छात्रों ने शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। नौवीं से बारवीं कक्षा के छात्रों ने साफ-सफाई रैली निकालकर जहां लोगों को जागरूक किया वहीं छात्रों ने आस-पास के क्षेत्र की सफाई भी की। इसके साथ ही छात्रों ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताए। इस रैली में स्कूल के कुछ शिक्षक और शिक्षाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और बच्चो को इसके लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक स्वाती तंवर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में गेम्स अपना अलग महत्व रखते है, इससे शारीरिक मेहनत के साथ ही दिमागी एक्र्ससाईज होती है जोकि हमारे लिए काफी फायदेमंद है। वहीं हमें अपने आस-पास के एरिया को साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि हम बिमारियों से बच सके।