Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को एत्मादपुर से मवई तक के रास्ते में बनने वाले 4 पुलों का शिलान्यास किया। जिस पर 16 करोड़ 92 लाख की लागत का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि एत्मादपुर से मवई तक ऐसे चार पुल बनेंगे और जिससे लोगों का आवागमन सुलभ होगा। संकरा रास्ता होने की वजह से यहां लोग घंटो जाम में फसे रहते थे और लोग यहां दुर्घटनाओं के शिकार होकर नाले में गिर जाते थे। आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाए नहीं होंगी।
आगरा कैनाल पर पुल बनाए हुए हैं और उसी तरह यह चारों फोरलेन के पुल बनेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब यह सड़क फोरलेन बनेगी तो पुल तो पहले से ही फोरलेन बनेगी। यहां से नोएडा, दिल्ली सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर रह जाएंगे। अगले 2 साल में इसी हाईवे को जेवर से जोड़ देंगे ताकि आप आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसा एक भी शहर नहीं है जिसके दोनों तरफ हाईवे हो। दिल्ली एयरपोर्ट जाओगे तो आपको 2 घंटे लगेंगे और जेवर एयरपोर्ट जाने में सिर्फ आपको आधा घंटा लगेगा यह मेरा वादा है। हमने सभी कॉलोनियों में सीवर सिस्टम, गांव की गलियों को पक्का किया तथा स्ट्रीट लाइट लगवा रहे हैं।