Faridabad/Alive News : आज 108 बाबा दयाल नाथ की 38वीं पुण्यतिथि के मौके पर दयाल नगर स्थित दयालु बाबा मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे के मौके पर टीम विजय प्रताप ने शिरकत की।
इस मौके पर विजय प्रताप के सहयोग से टीम विजय ने दयालु बाबा मंदिर में जरूरतमंद लोगों को 200 कम्बल भी वितरित किए। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, राहुल सरदाना उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस शहरी, महंत उमनाथ, डॉ. लाखन सिंह जैसवाल, माता प्रसाद, अनिल कश्यप, सुन्दर मावी, पं विनोद, विनोद यादव, बुधराम, प्रधान व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस के शहरी जिला उपाध्यक्ष राहुल सरदाना ने कहा कि 108 बाबा दयाल के बालकोंनाथ की महिमा अपरंपार है और हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि के मौके पर दयालनगर स्थित बाबा दयालु बाबा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भक्तजन एकत्रित होते हैं। इस बार बाबा की 38वीं पुण्यतिथि मनाई गई है।
कोरोना की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए लोगों की नियंत्रित संख्या को आमंत्रित किया गया है। यहां आए हुए सभी श्रद्धालुओं एवं जरूरतमंद लोगों को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप के सहयोग से कम्बल वितरित किए गए हैं, ताकि कोई भी गरीब एवं जरूरतमंद ठंड की वजह से न मरे।