Faridabad/Alive News: आगामी 2 जनवरी को एनआईटी के दहशरा ग्राउंड से प्रातः आठ बजे दूसरी मैराथन 10 किलोमीटर की आयोजित की जाएगी। मैराथन में बच्चे, बुढ्ढे और जवान, महिला तथा पुरुष एक साथ दौड़कर लोगों को सांसद खेल महोत्सव के लिए फरीदाबाद के एन आईटी क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करेंगे।
10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का रोचक आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में 5000 स्कूल और कालेजों विद्यार्थी भी भाग लेगें। सांसद खेल महोत्सव के लिए पहली मैराथन का आयोजन बीते दिनों किया गया था।
यह मैराथन दहशरा ग्राउंड से शुरू होकर एनआईटी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापसी दहशरा ग्राउंड में पहुंचेगी।आगामी 2 जनवरी को एनआईटी के दहशरा ग्राउंड से प्रातः आठ बजे दूसरी मैराथन 10 किलोमीटर की आयोजित की जाएगी।