November 27, 2024

सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022 : मेले में 30 देश होंगे शामिल, सूरजकुंड मेला एप से होगी ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग

Faridabad/Alive News: एक साल बाद लगने वाले 35वे सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022’ की इन दिनों जोरों शोरों पर है। वहीं मीटिंग के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस बार हरियाणा की पहचान सूरजकुंड मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमकेतु की तरह चमक सके। वहीं मेला 4 से 20 फरवरी तक लगाया जाएगा। जिसमें यूनाईटेड किंगडम पार्टनर-कंट्री और जम्मू एवं कश्मीर थीम-स्टेट के तौर पर हिस्सेदारी करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में मेला की तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर पर्यटन मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के सामने मेला का एक ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया गया। इस बार विशेष बात यह होगी कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग कर सकेंगे, ताकि उनको मेला में आते ही पार्किंग की सुविधा मिल सके। ऑनलाइन बुकिंग एक ‘सूरजकुंड मेला-एप’ के माध्यम से की जाएगी। इस एप के माध्यम से पर्यटक लोकेशन व डायरेक्शन का पता लगा सकेंगे। एडवांस पार्किंग बुकिंग से जहां भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी। बार-कोड के माध्यम से पर्यटकों की मेले में एंट्री होगी। समारोह में मुख्य अतिथि के लिए किसी वीआईपी को आमंत्रित करने बारे भी चर्चा हुई। इस बार सूरजकुंड मेले में कई चीजें नई देखने को मिलेंगी।

जानकारी के अनुसार इस बार मेला में भागीदारी करने के लिए अभी तक 30 देशों ने सहमति दे दी है। पिछली बार आयोजित किए गए मेला में करीब 12 लाख पर्यटक आए थे और कारीगरों ने 1,200 स्टॉल लगाई गई थी, इस बार और अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है।