Faridabad/Alive News: आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जिला नागरिक अस्पताल फरीदाबाद में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, जिला संयोजक विकल, गीतिका, सीडीपीओ मंजू उपस्थित रहे।
योजना के अंतर्गत पहली बार गर्भवती होने पर लगभग 6000 रुपए की नगद राशि सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दी जाती हैं व जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत अनुदान राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए योजना के कार्यो से सभी को अवगत कराया व आगामी त्रिमाही के कार्यो के लक्ष्यों पर चर्चा की। जिला संयोजक पीएमएमवीवाई विकल ने गैर आईसीडीएस क्षेत्र से पीएमएमवीवाई के लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु सभी चिकित्सा अधिकारियो, एएनएम तथा आशा सहयोगिनियों के प्रशिक्षण के लिए उचित दिन निश्चित करने का आग्रह किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय ने सभी चिकित्सा अधिकारियो, एएनएम तथा आशा सहयोगिनियों के लिए योजना के कार्यों को समय से पूरा करने के आदेश पारित किये। इसके साथ ही डॉ. श्रुतिकांत को इस योजना का स्वास्थ्य विभाग नोडल अधिकारी नियुक्त किया।