November 23, 2024

शहर को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेवारी: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: हेल्थ क्लब फरीदाबाद द्वारा बीते बुधवार को सैक्टर-12 टाऊन पार्क से लेकर सैक्टर-15ए मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा रविवार, 26 दिसम्बर को “रन फॉर यूनिटी” के तहत होने वाली मैराथन दौड़ के तहत शरीर को स्वस्थ रखने और मैराथन में हिस्सा लेने के लिए मार्निंग हेल्थ क्लब फरीदाबाद द्वारा रिर्हसल के लिए करीब तीन किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया।

जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव की अगुवाई में डीसीपी एनआईटी एवं हेडक्वार्टर नितिश अग्रवाल, जिला वन अधिकारी राजकुमार, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव सहित फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब से अनिल छाबड़ा, राजेन्द्र मेंदीरत्ता, जितेन्द्र चौधरी, अजय नरवत, नवीन गुप्ता, संजय शर्मा, हरीश बाटला, जतिन चौहान, उज्जवल, करण, सुरेन्द्र डूडी, निगम पार्षद दीपक यादव, लखन बेनीवाल आदि ने इस सफाई अभियान और दौड़ में बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव की अगुवाई में सैक्टर-12 टाऊन पार्क से शुरू हुई यह मैराथन दौड़ एस्कॉटर््स टै्रक्टर प्लांट सैक्टर-13 और सैक्टर-12-15 डिवाडिंग रोड़, सैक्टर-10-12 डिवाडिंग से होते हुए वापिस टाऊन पार्क पहुंची। तत्पश्चात सफाई अभियान चलाया गया। जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने इस अवसर पर लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि अपने शहर को साफ-सुथरा रखना हम सबकी अपनी जिम्मेवारी है।