Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने एनआईटी 86 विधानसभा के वार्ड का दौरा किया। प्रवासी नेता संतोष यादव डॉ सुशील गुप्ता के साथ दिखे और वो लोग गायब थे जिन्होंने यह झूठी अफवाह फैलाई थी कि संतोष यादव का पार्टी से निष्काषन हो गया है। संतोष यादव अभी एन आईटी 86 के अध्यक्ष बने हुए हैं। आम आदमी पार्टी में बराबर मीटिंग करवाकर नए लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता प्रवासी नेता संतोष यादव के घर चाय पर आए थे और अब दुबारा एन आईटी 86 विधानसभा के वार्ड का दौरा किया। एनआईटी 86 विधानसभा में वार्ड के भावी पूर्वांचली प्रत्यासी केशव वर्मा की जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर पूर्वांचली अपनी ताकत दिखाकर लोगो को वोट करें और हर राजनीति पार्टी आपके कदमो में होगी।
आम आदमी पार्टी वो पार्टी है जो हर वर्ग का ख्याल रखती है जिस जगह जिसकी जो हिस्सेदारी होती उसका ख्याल केवल आम आदमी पार्टी रखती है और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में गरीब वर्ग को बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज सब फ्री मिल रहा है, दिल्ली सरकार महिलाओं का सम्मान करती है और हरियाणा सरकार में हर जगह गुंडागर्दी और सफाई के नाम पर रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़कर बेरोजगार कर रही है।
आप सभी से अपील है कि इस बार अपने वोट की चोट से भाजपा को हराकर आम आदमी के प्रत्यासी को नगर निगम में जितवाओ ताकि वो आपकीं आवाज बने। इस मौके पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजपाल झा और भावी पार्षद प्रत्यासी केशव वर्मा ने जनसभा की संबोधित करते हुए सबका धन्यवाद किया और कहा कि हम केजरीवाल की नीतियों को घर घर पंहुचाने का काम करेंगे।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता और ब्यापार के जोन अध्यक्ष अमन गोयल ने कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी न होकर क्राइम सीटी हो गया है और प्रवासियों की सुरक्षा और सम्मान का ख्याल केवल आम आदमी पार्टी करती है।
आम आदमी पार्टी के पूर्व एन आईटी 86 विधानसभा के प्रत्यासी संतोष यादव ने कहा कि खोरी गॉव में रह रहे प्रवासियों का जब घर मकान उजाड़ने का काम भाजपा सरकार कर रही थी तभी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता मसीहा बनकर आये और सुप्रीम कोर्ट से उन्हें पुनर्वास दिलवाने के काम किया,आज भाजपा सरकार फ़रीदाबाद में रेहड़ी पटरी वालों को बेरोजगार कर रही है इन्हें किसी तरह की कोई सुविधा देने की बजाय सफाई के नाम पर उजाड़ा जा रहा है।
इस मौके पर बल्लभगढ़ के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,जिला अध्यक्ष ब्यापार तेजवंत उर्फ बिट्टू,जिला अध्यक्ष महिला गीता शर्मा, मांगेराम शर्मा, पलवल अध्यक्ष कौशल, राणा यादव,अमर सिंह,बिनोद बघेल,प्रदीप यादव,उमेश कुशवाह, पूनम झा, रवि डगर, रमेश चंदीला,किरण,दीपक आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।