February 1, 2025

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे लगाया गया रक्दान शिविर

Faridabad/Alive News: कुंदन ग्रीन  वैली स्कूल बल्लबगढ़ के प्रांगण मे स्कूल के संस्थापक  शिवलाल शर्मा की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने अपने पिताजी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया ।

इस शिविर मे 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसमे की विशेष तौर से स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा, निर्देशिका कमल अरोड और स्कूल के स्टाफ का रक्तदान में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पहुंचे सभी सामाजिक संस्थाओं से आये हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों ने भारत भूषण शर्मा को इस तरह के आयोजन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी हर प्रकार के सहयोग की बात कही। सोचसंस्थाऔररॉटरी के कार्यो की सराहना की व कहा कि रक्त दान महादान है यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंदन ग्रीन वैली स्कूल व सोच संस्था के प्रेजिडेंटभारत भूषण ने कहा कीरक्त से कई की जान बचायी जा सकती है। इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। यह एकत्रित रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए दान किया जायगा। जिससे उनके जीवन में रक्त की कमी को पूरा किया जायगा आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, तो क्यों नहीं रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।आगे उन्होंने बताया कि संस्था इस तरह से जनहित कार्य पोधारोपण, खेल कूद, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, समय -समय पर आपसी सहयोग से करवाती रहती है।इस अवसर पर देव भारद्वाज, गोपाल शर्मा(जिला अध्यक्ष भाजपा), राव रामकुमार यादव, नरेंद्र परमार, संत हुड्डा, दीपक यादव(पार्षद), रमेश भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, विनय हुड्डा, एच के गोयल व अन्य सभी सम्मानित अतिथि का योगदान रहा।

इस अवसर पर श्रेदृय बाबूजी स्व शिवलाल शर्मा को याद करते हुई कहा कि बाबूजी सादगी एवम् सज्जनता कीमिशाल थे। जो उनसे मिलता था वह उन्हीं का होकर रह जाता था। इसके अलावा विद्यालय के चेयरमैन भारत
भूषण शर्मा ने कहा कि बाबूजी उनके पिता ही नहीं बल्कि गुरू भी थे। उन्होंने एक पिता का कर्तव्य ही नहीं निभाया बल्कि एक गुरू के रूप में समय समय पर मार्ग दर्शन भी किया है।