December 23, 2024

एमडीयू ने पीजी कॉलेजों में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने का लिया फैसला

Faridabad/Alive News : पीजी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। एमडीयू से संबंधित सभी कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रम में 10 प्रतिशत सीटों में इजाफा कर दिया गया है। मिली जानकारी कस अनुसार जिले के कॉलेजों में छात्रों की संख्या की तुलना में पीजी व यूजी कोर्स की सीटों की संख्या कम है, जिससे विद्यार्थियों को दाखिले के लिए दिल्ली और दूसरे जिलों में जाना पड़ता है।

जिले के लगभग सभी कॉलेजों में करीब 1500 सीटें हैं, जो शहर के विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए 150 सीटें और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में एमडीयू की ओर से डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन को भी जानकारी भेज दी है।

जानकारी के मुताबिक पोर्टल पर सीट की जानकारी अपलोड होते ही एक बार फिर कॉलेजों में दाखिला शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दाखिले की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी जाएगी। निजी कॉलेजों में दाखिले की अंतिम तारीख 30 नवंबर है।