January 23, 2025

अवैध हथियार रखने के आरोप में एक को दबोचा

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा अवैध हथियार के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिशा- निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर- 85 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू है। जो फरीदाबाद के नरियाला गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को थाना छान्यसा इलाके से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ छान्यसा थाना में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हवाबाजी करने के लिए यह पिस्टल उत्तर प्रदेश के जेवर से किसी ऑटो चालक से 3 हजार रूपए में खरीद कर लाया था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।