November 17, 2024

पीएम ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच बुलाई अधिकारियों की बैठक

New Delhi/Alive News : कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुला ली है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी मौजूद रहेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण की समीक्षा करने वाले हैं और टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए भी कुछ जरूरी निर्देश दे सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट के बीच कई देशों ने अपने-अपने देश की हवाई उड़ानों को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है। इस बीच भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है और नए वैरिएंट के खतरे से बचने के लिए दक्षिण अफ्रीकी देश से आने वाले यात्रियों का गहन परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार भारत ने नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है। इसमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इस्राइल, हांगकांग, ब्रिटेन सहित यूरोप के देश शामिल हैं।

इस वेरिएंट के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा पर भी बहुत असर पड़ रहा है। वीजा प्रतिबंधो में ढील के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा प्रारंभ करने नही हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगर सख्ती नहीं बरती गई तो सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।