January 17, 2025

मरम्मत कार्य के चलते इन क्षेत्रों में घंटो गुल रहेगी बिजली

Faridabad/Alive News : शहर में आज यानी मंगलवार को शहर में मरम्मत कार्य के चलते कई क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रहेगी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) आज कई क्षेत्रों में मरम्मत कार्य करेगा। जिसके चलते घंटों बिजली की कटौती रहेगी।

जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पाली सब-स्टेशन स्थित बाजरी, सरूरपुर, फार्म हाउस, राधा स्वामी, गाजीपुर रोड, नया गांव, राम कॉलोनी, सीकेटी-एक-दो, आईपी कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, नंगला में बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा सुबह 10 बजे से दो बजे तक खेड़ी कला सब-स्टेशन स्थित एसआरएस सेक्टर-88, एसआरएस सेक्टर-87 रॉयल हिल्स, एसएन रियल टावर्स ओमेक्स, सेक्टर-84 रेजीडेंसी में भी बिजली नहीं आएगी।

इसके अलावा दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक पाली सब-स्टेशन स्थित मांगर, खोरी, आलमपुर, पाखल, सिलाखरी, सीकेटी-चार, पंप हाउस, बीएसए फोर ग्र्रीन उड एजुकेशन, एमएस गोयल वेलफेयर, डी-टू में भी बिजली नहीं आएगी।