Faridabad/Alive News : दिवाली के बाद से ही हवाओं में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है। प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर एनसीआर क्षेत्रों में पड़ने वाले शहरों में पड़ा है। वायु प्रदूषण बढ़ने से एनसीआर शहरों में रहने वाले लोगों का सांस लेना भी दुभर हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर काफी सख्त रूख अपनाए हुए है। जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सभी गैर जरूरी भारी वाहनों की एंट्री रविवार 21 नवंबर तक बंद कर दी गई है। साथ ही सभी विभागों से प्रदूषण की रोकथाम पर किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट सोमवार तक मांगी गई है। प्रशासन द्वारा यह निर्णय उच्चतम न्यायालय में 24 नवंबर को होने वाली सुनवाई को देखते हुए लिया गया है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी डेली बुलेटिन के अनुसार शाम चार बजे तक फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 352 और बल्लभगढ़ में एक्यूआई 203 दर्ज किया गया। बल्लभगढ़ में दिवाली के बाद पहली बार प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई। बावजूद यह खराब श्रेणी में बना हुआ है। लिहाजा प्रदूषण के स्तर में सुधार लाने के लिए शुक्रवार को जिला उपायुक्त द्वारा सभी विभागों की बैठक आयोजित की गई।