New Delhi/Alive News : झांसी जाने वाली ताज एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक एसी कोच में आग लगने की खबर पूरे ट्रेन में फैल गई। हालांकि बाद में यह साफ हुआ कि आग मामूली रूप से लगी थी जिसे काबू कर लिया गया। यह जानकारी उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन कोच में आग लगने की घटना सुबह करीब 7 बजकर 40 मिनट पर बजे सामने आई थी। जिसके बाद ट्रेन को असावटी स्टेशन पर रोक दिया गया था। यह स्टेशन दिल्ली के निजामुद्दीन और हरियाणा के बीच पलवल सेक्शन पर आता है। आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यह आग ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने ये भी बताया कि, आग बुझा ली गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह मामूली आग थी और उससे ज्यादा धुआं फैल गया था।