November 26, 2024

जी. बी.एल स्कूल में शुरू हुआ जूनियर अटल टिंकरिंग लैब

Faridabad/Alive News : शनिवार को भाखरी स्थित जी. बी.एल कान्वेंट स्कूल में जूनियर अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने रिब्बन काटकर विधिवत किया। इस अवसर पर डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि लैब ना सिर्फ स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षित करेगी बल्कि अध्यापकों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब की सुविधा से विद्यार्थी न सिर्फ नई वैज्ञानिक खोज करने के लिए उत्साहित होंगे बल्कि वह स्वरोजगार के अवसर का फायदा लेने के योग्य भी बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि जी. बी.एल कान्वेंट स्कूल ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए बहुत बड़ा फैसला लिया है।

इस अवसर पर जी. बी.एल कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल हरीश चुघ ने बताया कि टिंकरिंग लैब बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी। क्योंकि इस लैब का लाभ स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ आसपास के विद्यार्थी भी ले पाएंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में 18 लैब तैयार की गयी है। जूनियर टिंकरिंग लैब का पहला सेशन 1 नवंबर से शुरू किया जायेगा जो 28 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जी. बी.एल कान्वेंट स्कूल को शिक्षा केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए अति आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं, ताकि विद्यार्थियों के अंदर विज्ञान विषय की रूचि का विस्तार हो और उन्हें प्रोत्साहन मिले। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर भूमि चुघ सहित स्कूल के अध्यापकगण मौजूद रहे।