May 6, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 14313 नए मामले, 549 लोगों की हुई मृत्यु

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ जा रहे हैं तो किसी दिन काम हो जा रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 14313 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 549 लोगों की जानें गई हैं। इसके अलावा 13 हजार 543 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,46,157 हो गई है। इसके अलावा ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,36,41,175 पर पहुंच गया है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,57,740 हो गई है ।