May 1, 2024

नगर निगम ने बकायदारों की 20 इकाइयों को किया सील

Faridabad/Alive News: निगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद द्वारा लगातार चलाई जा रही सीलिंग ड्राइव के तहत आज 20 इकाईयों को सील किया गया। जिसके अर्न्तगत एनआईटी जोन-2 में 6 इकाईयों को सील किया। जिन पर करीब 05.70 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

ऐसे ही ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 में 05 इकाईयों को सील किया गया जिन पर करीब 05.42 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है तथा ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 में 04 इकाईयों को सील किया गया जिन पर करीब 14.23 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है बल्लभगढ़ जोन- 1 में 05 इकाईयों को सील किया। जिन पर करीब 9 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिनमें से 1 इकाईयों ने 01.30 लाख रू0 प्रोपर्टी टैक्स मौके पर ही जमा करा दिया है ।

उल्लेखनीय है कि सील की गई इकाईयों की नीलामी करने की कारवाई नगर निगम द्वारा तुरन्त ही अमल मे लाई जरने वाली है यदि इन बकायादारो ने समय रहते अपने बकायाजात जमा नहीं कराये। निगम आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि उपरोक्त कठोर कारवाई से बचने के लिये सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।