Faridabad/Alive News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान चला रहे है। जिला मिडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि फरीदाबाद इकाई के कार्यकर्ता ज़िले के विभिन्न कॉलेज – स्कूलों में सदस्यता अभियान चला रहे है। छात्रों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में परिषद की सदस्यता ग्रहण करें।
इसी कड़ी में अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में पहुंची प्रान्त सह मंत्री रेशमा राणा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा अनुशासित छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी देश को एक ऐसा छात्र संगठन दिया जो कई वर्षों की साधना व तप से तैयार हुआ है।
जिला एसएफएस सह संयोजक दीपक भारद्वाज ने बताया एवीबीपी सदस्यता अभियान चला रही है। जिसके तरह कालेज में दाखिला लेने बाले नए छात्र-छात्राओं को एबीवीपी के रीति नीति से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला सदस्यता अभियान प्रमुख अमन दुबे, हिमांशु, आकाश, चिराग वत्स, छविल शर्मा, गौतम भड़ाना, कनिका, प्रशान्त, सुमित शर्मा, संदेश, समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।