November 18, 2024

वार्ड-28 की जनता ने पार्षद को जमकर सुनाई खरी-खोटी, बौखलाए पार्षद पहुंचे लोगों के बीच

Faridabad/Alive News: वार्ड- 28 की जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्षद पर जमकर बरसी। किसी ने स्ट्रीट लाइट, बरसात में जलभराव तो किसी ने कोरोना काल में राशन न देने और राशन कार्ड न बनाने का आरोप लगाकर चुनाव में पार्षद को सबक सिखाने की बात कही। जब जनता ने मीडिया में पार्षद को कोसा तो खबर से बौखलाए पार्षद वार्ड में उन महिलाओं को खोजते हुए नजर आए जिन्होंने उन पर काम न करने का आरोप लगाया था।

उधर, वार्ड की जनता के आरोपों को निराधार बताते हुए पार्षद ने हमारे संवाददाता को एक ही सांस में वार्ड में कराये 80 करोड़ के विकास कार्यों को गिनवा दिया और कहा जो महिलाएं उन पर काम न करने का आरोप लगा रही हैं, वह विपक्ष की हैं। अगर, वार्ड में कुछ काम रह गए है उन्हें जल्द पूरा कराया जायेगा।

क्या कहना है वार्डवासियों का
गड्ढा कालोनी निवासी रंजीत ने बताया कि उनकी गली लंबे समय से खस्ताहाल में है। गली में जगह-जगह गड्ढे हैं। पार्षद से कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में गलियों में सीवर का गंदा पानी भर जाता है और गली ओवर फ्लो होकर गंदा पानी घरों में घुस जाता है। शिकायत के बाद भी पार्षद ने कोई सुनवाई नहीं की।

गड्ढा कालोनी निवासी विजय ने बताया कि पार्षद को गली टूटी होने की शिकायत कई बार दी गई है। लेकिन समस्या के समाधान के नाम पर पार्षद ने अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि गलियां टूटी हुई है और उनमें गड्ढे हैं, जिनमें अक्सर बुजुर्ग-बच्चे गिरते रहते है। चुनाव के समय पार्षद ने गली पक्की करवाने का वादा किया था।

एक अन्य स्थानीय महिला ने पार्षद नरेश नंबरदार पर समस्या नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन में पार्षद ने अपने सगे सम्बन्धियों को राशन दिया है लेकिन उस गरीब को नहीं दिया। इस बात को लेकर वह खुद पार्षद से मिली, परन्तु, समस्या का उस समय समाधान नहीं हुआ।

क्या कहना है पार्षद का पार्षद
नगर निगम वार्ड 28 के पार्षद नरेश नंबरदार ने वार्ड की जनता द्वारा लगाए आरोपों को राजनीति ने प्रेरित बताया। उन्होंने वार्ड में विकास कार्यो को गिनवाते हुए कहा कि वार्ड 28 में लगभग 80 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए है। नरेश नंबरदार ने साढ़े चार साल के विकास कार्यों को गिनवाते देते हुए बताया कि उनके वार्ड में अकेले डी-प्लान के करीब एक करोड के कार्य हुए है, इसके अलावा वार्ड की कालोनियों में 20 करोड़ की सीवर लाइन बिछाई गई है और 8 करोड़ की लागत से पानी की लाइन, 2 करोड़ की लागत से बूस्टर बनवाया गया, वहीं 2 करोड़ 17 लाख की लागत से बारात घर, बुढैना गांव में 60 लाख से एसटीपी बनवाया गया, आरएमसी की सड़क, 40 लाख की इंटरलॉकिंग टाइल्स से गलियां बनवाई गई और 25 लाख में हरिजन चौपाल का निर्माण जैसे विभिन्न कार्य वार्ड में कराये गए तथा उपरोक्त कार्यों में से कुछ कार्य प्रगति पर हैं और कुछ शुरू होने हैं।