January 22, 2025

अमृतसर हवालात में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Punjab/Alive News : अमृतसर के डी डिवीजन थाना की हवालात में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले की पहचान कटरा भाई संत सिंह निवासी दिलप्रीत सिंह (32) के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले दिलप्रीत सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने घर के बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परमजीत के मायके वालों ने दिलप्रीत को इसका जिम्मेदार ठहराया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत भी दी थी। पुलिस ने मामला दर्जकर सोमवार को ही दिलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था।  पुलिस को मृतक से एक सुसाइड नोट भी मिला है।