January 12, 2025

त्‍यौहारों के मद्देनज़र उत्तर रेलवे ने चलाई 13 स्पेशल ट्रेनें, कौन सी ट्रेन कब और कहा से चलेगी, पढ़िए

New Delhi/Alive News : उत्तर रेलवे ने त्‍यौहारों के मद्देनज़र रखते हुए पूर्वांचल के रेलयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने नई दिल्‍ली-दरभंगा, बरौनी-कटड़ा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, जयनगर, मुज़फ्फ़रपुर, बठिण्‍डा–वाराणसी, कटड़ा-वाराणसी, दिल्‍ली वाराणसी, सियालदह-हरिद्वार तथा हटिया-गोरखपुर के बीच त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

ट्रेन संख्या 01676/01675 आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फ़रपुर के बीच सप्ताह में दो दिन यानी प्रत्येक सोमवार और बुधवार को चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे इस त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन को 11 से लेकर 17 अक्टूबर के बीच संचालित करेगी। यह त्‍यौहार स्‍पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 10.50 बजे से रवाना होकर अगले दिन रात्रि 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 01675 मुजफ्फ़रपुर से रवाना होकर आनंद विहार टर्मिनल पर मंगलवार और बृहस्‍पतिवार को रात्रि 11.45 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाज़ीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 01670/01669 नई दिल्‍ली से दरभंगा के बीच संचालित होगी। इस ट्रेन का संचालन उत्तर रेलवे 11 से 18 अक्टूबर के बीच करेगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी प्रत्येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार को चलाई जाएगी।
त्‍यौहार स्‍पेशल नई दिल्‍ली से शाम 7.25 पर रवाना होगी और अगले दिन सांय 4 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01669 दरभंगा से 6 बजे रवाना होकर शाम को 4.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्‍सौल और सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसके दो दिन बाद ही उत्तर रेलवे ट्रेन संख्या 01656/01655 को चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच संचालित करेगा। उत्तर रेलवे चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच संचालित होने वाली ट्रेन को 14 से 18 के बीच प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को चलाएगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ से रात्रि 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सांय 6.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी के समय ट्रेन संख्या 01655 गोरखपुर से प्रत्‍येक शुक्रवार को रात्रि 10.10 पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.10 पर चंडीगढ पहुँचेगी। मार्ग में यह साप्‍ताहिक स्‍पेशल अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्‍ती स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

साथ ही ट्रेन संख्या 01638/01637 नई दिल्‍ली से बरौनी के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन 12 से 19 के बीच प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्‍ली से शाम 7.25 से रवाना होकर करके अगले दिन शाम को 4 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रैन बरौनी से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सांय 4.40 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा और हाज़ीपुर स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच चलेगी। यह ट्रेन 11 से 18 के बीच प्रत्‍येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुँचेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रेन सहरसा से दोपहर 02.30 बजे से चलकर अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बख्तियारपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 01668/01667 आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के बीच चलेगी। यह ट्रेन 12 से 19 के बीच प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10.30 बजे से चलकर अगले दिन दोपहर 1.35 बजे जयनगर पहुँचेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रेन 01667 जयनगर से प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 3.30 बजे से चलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पण्डित दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा, दानापुर, पटना जं0, बख्तियारपुर, मोकामा जं0, बरौनी जं0, समस्‍तीपुर जं0, दरभंगा जं0 और मधुबनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

नई दिल्ली से कटड़ा
ट्रेन संख्या 01633 नई दिल्‍ली से माता वैष्‍णों देवी यानी कटड़ा के लिए सप्‍ताह में 3 दिन यानी 10 से 21तक प्रत्‍येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11.30 बजे से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में प्रत्‍येक बृहस्‍पतिवार, शनिवार और सोमवार को रात्रि 9.30 बजे कटड़ा से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 10.30 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलधंर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

बठिंडा से वाराणसी को चलने वाली ट्रेन

01636 बठिंड़ा-वाराणसी के बीच द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी 10 से 21अक्टूबर तक प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात्रि 9.05 बजे से रवाना होकर अगले दिन सांय 5 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी की दिशा में 01635 वाराणसी-बठिंडा द्वि-साप्‍ताहिक त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी प्रत्‍येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार वाराणसी से रात्रि 9 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 7.10 पर बठिंडा पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रामपुराफूल, बरनाला, धूरी,पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वाराणसी से कटरा की ओर चलने वाली ट्रेन
01654 माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-वाराणसी साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन 10 से 21 तक प्रत्‍येक रविवार को माता वैष्‍णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 01653 वाराणसी से कटड़ा प्रत्‍येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 6.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.55 बजे माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्‍मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्‍बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

नई दिल्ली से वाराणसी जंक्शन
ट्रेन संख्या 01674 दिल्‍ली से वाराणसी जंक्शन के बीच सप्‍ताह में 3 दिन प्रत्‍येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 12 से 21 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्‍ली जंक्शन से रात्रि 10.50 बजे से प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 4.35 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन प्रत्‍येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सांय 6.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 1 बजे दिल्‍ली जक्शन पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी, मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ तथा सुल्तानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

01671 आनंद विहार टर्मिनल से माता वैष्‍णों देवी कटड़ा के लिए 11 से 18 तक प्रत्‍येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 1.30 बजे कटड़ा पहुँचेगी। वापसी की दिशा में यह ट्रेन कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार और शुक्रवार को कटड़ा से रात्रि 9.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी। मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्‍मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी तथा ग़ाजि़याबाद स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

सियालदह-हरिद्वार से साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 09.10.2021 से 27.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार को सियालदह से सांय 03.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 06.15 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में 03758 हरिद्वार-सियालदह साप्‍ताहिक स्‍पेशल दिनांक 10.10.2021 से 28.11.2021 तक प्रत्‍येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे सियालदह पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर,आसनसोल, धनबाद, गया, पण्डित दीनदयाल जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा लक्‍सर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

हटिया-गोरखपुर

08187 हटिया से गोरखपुर साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच प्रत्‍येक शुक्रवार को हटिया से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 5.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08188 गोरखपुर-हटिया साप्‍ताहिक सुपर फास्‍ट स्‍पेशल प्रत्‍येक शनिवार को गोरखपुर से सांय 7.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 11.50 बजे हटिया पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी रांची, मूरी, बरकाकाना, डालटनगंज, गरबा रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भाभुआ रोड, पण्डित दीनदयाल उपाध्‍याय जं0, वाराणसी जं0, मऊ जं0, बेलथरा रोड तथा देवरिया सदर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।