January 15, 2025

आगामी 10 अक्टूबर को ए-जॉय डांस स्टूडियो द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : ए-जॉय डांस स्टूडियो द्वारा सैक्टर-12 स्थित ओपन एयर थियेटर में एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 अक्टूबर रविवार को किया जा रहा है। इस संदर्भ में सैक्टर-12 में आयोजित प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक मोनू के सहयोगी सतबीर, पुनीत शर्मा, रक्षा सिंह, राखी सिंह, छवि कुमार श्रेष्ठा ने बताया कि उनके डांस स्टूडियो द्वारा यह पहला डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के डांसर बच्चे भाग लेगें।

यह प्रतियोगिता आगामी 10 अक्टूबर रविवार को चार बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप सेठी, कजारिया टाइल्स के डिप्टी मैनेजर अरूण मिश्रा, अन्र्तराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एनसीआर की फेमस एक्टर, मॉडल डा.विध्या, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश गोयल आदि विशेष रूप से मौजूद रहेगें। डांस प्रतियोगिता के विजेता डांसरों को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार भी अतिथियों द्वारा भेंट किया जाएगा।