Faridabad/Alive News: बीते तीन दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। जिले में पेट्रोल के दामों में 25 और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। अब जिले में पेट्रोल 100.49 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है तो वहीं डीजल की कीमत 91.77 प्रति लीटर तक पहुंच गई है।
दरअसल, बीते तीन दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में एक रुपये की बढोतरी हुई है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के मुताबिक कल पेट्रोल की कीमत 100.24 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.53 प्रति लीटर थी। जो आज बढ गई है। अब जिले में पेट्रोल की कीमत 100.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.77 प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल डीजल के दामों मे इजाफा होने से आम जनता पर महंगाई की मार पड रही है। मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से कम समय में पेट्रोल कीमतों में यह पांचवी बार वृद्धि हुई है। वहीं 10 दिनों में डीजल के दाम आठ बार बढ़ाए गए है। आपको बता दे कि राजधानी के साथ साथ इससे सटे शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रूपए प्रति लीटर के पार और डीजल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है।