January 20, 2025

राष्ट्रीय अवकाश के दिन जेवर टोल प्लाजा पर लगा भीषण जाम, टोल कर्मियों की बढ़ी मुसीबत

Lucknow/Alive News : गांधी जयंती के अवसर पर यानी राष्ट्रीय अवकाश के दिन यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर आगरा की तरफ जाने वाली साइट पर वाहनों का तीन घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। सूचना मिलने के साथ ही जेवर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ मिलकर जाम खुलवाने के प्रयास करने लगे। लेकिन वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते एक्सप्रेसवे का जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

दरअसल, दो दिन की छुट्टियां पड़ जाने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों अधिकतर लोग अपने घर लौटने लगे है। जिसके कारण जेवर टोल प्लाजा पर दो किलोमीटर से भी लंबी वाहनों की लाइन लगी हुई है। हालांकि, टोल कर्मी लगातार कई घंटो से जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन अब तक टोल कर्मी जाम खुलवाने में सफल नहीं हो सके है।