January 21, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 26,041 नए मामले, 276 संक्रमितों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : कोरोना मामलों को लेकर रविवार का दिन राहत भरा रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,041 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 276 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य होने लगे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 2 लाख 99 हजार 620 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 47 हजार 194 लोगों की मौत हो चुकी है।