February 25, 2025

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बनेंगे चार अंडरपास

Faridabad/Alive News : अरावली पहाड़ी क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर चार अंडरपास बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके साथ ही जहां-जहां पहले अंडरपास बने हैं, उनकी सफाई कराई जाएगी। इसके लिए वन्य जीव संरक्षण विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) व सरकार को प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें, कि गुरुग्राम-फरीदाबाद अरावली पहाड़ी से होते हुए गुजरता है। कई किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ घनी हरियाली है। ग्वाल पहाड़ी, बंधवाड़ी व मांगर बनी के आसपास काफी संख्या में वन्य जीव रहते हैं। खासकर तेंदुओं की संख्या काफी अधिक है। रात के समय वन्य जीव अक्सर रोड पार करते हैं। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आई थी। वहीं गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर सफर करने वाले लोग भी कई बार मुख्यमंत्री से इस रोड पर अंडरपास बनाने की मांग कर चुके हैं। जिससे वन्य जीव सुरक्षित आवागमन कर सकें।