January 13, 2025

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की जिला कार्यकारिणी की अति आवश्यक बैठक नगर निगम सभागार के प्रांगण में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चतर सिंह ने की व मंच संचालन महासचिव मामचंद छजलान ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र चिंडालिया, राष्ट्रीय सचिव राजपाल मेढ़वाल, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष धर्मेन्द्र उज्जेनवाल तथा प्रदेश महासचिव राजू मंहोतिया ने सर्वसम्मति से नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में रामदास चिंडालिया और जितेंद्र चौहान को उम्मीदवार घोषित किया।

उन्होंने बताया कि जल्द ही नॉमिनेशन प्रक्रिया और चुनाव चिह्न अलॉट कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर संघ के पूर्व पदाधिकारी सुनील कंडेरा और मेहरचंद बैनीवाल विशेष तौर से उपस्थित रहे।

बैठक में अन्य के अलावा वरिष्ठ नेता रामभूल, सुनील तमोली, मनोहर लोहट, हरीचंद, महेंद्र, हरफूल, सतबीर शास्त्री, प्रभु राजपूत, ओमप्रकाश, तूहणपाल, अजीत, विजयपाल बालगुहेर तथा प्रहलाद आदि उपस्थित थे।