Faridabad/Alive News: अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान में 13 सितंबर से 19 सितंबर तक हिंदी सप्ताह मनाया गया गया। इस दौरान हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण प्रतियोगिता एवं हिंदी टंकण प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र संस्थान के निदेशक महोदय प्रभात रंजन आचार्य के द्वारा दिए गए।
समापन समारोह में संस्थान के राजभाषा अध्यक्ष दिलीप चावला ने कहा कि हम सभी को हिंदी में अधिक से अधिक काम करना चाहिए और हिंदी में काम करने पर हमें गर्व महसूस होना चाहिए। संस्थान के निदेशक प्रभात रंजन आचार्य ने कहा कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है हमें सिर्फ शुरुआत करने की देर होती है।
हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रदीप कुमार मांझी को प्रथम स्थान, उमाशंकर तुरकेल द्वितीय स्थान और मेघा यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टिप्पण प्रतियोगिता मे पहला स्थान उमाशंकर तुरकेल, दूसरा स्थान गुलाब सिंह और तीसरे स्थान पर सारिका शर्मा रही।