January 13, 2025

मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में एक को धरा

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा सेक्टर-85 ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। लगभग तीन माह पूर्व पल्ला थानाक्षेत्र से एक मोटरसाईकिल चोरी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की दी थी।

तीन माह उपरांत पुलिस टीम ने आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप है और वह स्थायी रूप से उत्तरप्रदेश के बदायूँ जिला का रहने वाला है। यहां वह जैतपुर, दिल्ली में रहता है।

गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष मोटरसाईकिल चोरी करने की बात स्वीकारते हुए बताया कि वह गलत संगत में पड़कर शराब पीने का आदी हो गया था। उसने शराब खरीदने के लिए पैसे का जुगाड़ करने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की थी।

पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।