January 14, 2025

मनरेगा स्कीम की शिकायत के समाधान हेतु नियुक्त किए गए लोकपाल

Palwal/Alive News : डीआरडीए पलवल के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी मनु मलिक ने बताया कि मनरेगा स्कीम की शिकायत के समाधान करने के लिए पंकज शर्मा को लोकपाल के पद पर नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि लोकपाल कार्यालय में मनरेगा स्कीम की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1800-180-8382 स्थापित किया गया है और डीआरडीए कार्यालय के कमरा नंबर-104ए के बाहर शिकायत पेटी भी लगाई गई है, जिस पर मनरेगा स्कीम के तहत कोई भी गुप्त शिकायत दे सकता है या पत्र लिखकर डीआरडीए कार्यालय के कमरा नंबर-104ए में जाकर भी जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर उचित कार्यवाही की जाएगी।