January 23, 2025

राजस्थान : आज से खुल रहे कक्षा 6 से 8वीं तक के सभी स्कूल, इन गाइडलाइंस का पालन जरूरी

Rajasthan/Alive News : राजस्थान के स्कूलों में आज यानी 20 सितंबर से फिर रौनक लौट रही है. कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों के लिए राज्य के सरकारी और निजी स्कूल खुल रहे हैं. इससे पहले 8 फरवरी को 6ठीं से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन दो महीने बाद ही कोरोना की दूसरी लहर के बीच स्कूलों को 16 अप्रैल से बंद कर दिया गया था. अप्रैल से अब करीब पांच महीने बाद फिर से स्कूल खुल रहे हैं.

हालांकि, सरकार ने 9वीं से लेकर कॉलेज तक के स्कूल-कॉलेज पहले ही खोल दिए हैं. वहीं, 27 सितंबर से कक्षा पहली से 5वीं तक की क्लास के बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे. क्लास में 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति होगी यानी रोटेशन के आधार पर स्टूडेंट्स क्लास में उपस्थित हो सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों में कोरोना सुरक्षा संबंधित गाइडलाइंस का पालन जरूरी है.

  • सभी विद्यालयों के स्टाफ, बस या कैब ड्राइवर को कम से कम कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी हो.
  • छात्रों के स्कूल जाने के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य है.
  • स्कूलों में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा.
  • नो मास्क, नो एंट्री का नियम भी स्कूलों में लागू रहेगा.

सरकारी नियम के अनुसार अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लिखित अनुमति देनी है. जानकारी के मुताबुक ज़्यादातर अभिभावकों ने अनुमति नहीं दी है. माना जा रहा है कि एक अक्टूबर से ही स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी.