January 23, 2025

शहाबुद्दीन के करीबी की गोलियों से भूनकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने मारी 8 गोली

Patna/Alive News : राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीवान के चर्चित नेता जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद से सीवान में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बसंतपुर थाना इलाके के शेखपुरा गांव के रहने वाले जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान, राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल (रासजद) नाम से एक राजनीतिक दल चलाते थे। इसके वे खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। गुरुवार की शाम बसंतपुर थाना इलाके के शेरपुर बाजार गए थे, जहां हथियारों से लैस अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। आधा दर्जन से ज्यादा गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले।

 
थोड़ी देर के बाद जब स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर पहुंचे तो जुल्फिकार अली भुट्टो खान खून से लथपथ गिरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटनास्थल से आधा दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
 
शहाबुद्दीन परिवार के करीबी थे, 4 साल पहले हुई थी भाई की हत्या
मृतक जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान शहाबुद्दीन परिवार के करीबी थे। चार साल पहले उनके छोटे भाई और राजद नेता मिनहाज खान की अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी।