December 26, 2024

लिंग्याज विश्वविद्यालय ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : लिंग्याज विश्वविद्यालय वं सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से भूपानी ग्राम पंचायत के परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 लोगों का ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया गया।

शिविर में महिलाएं एवं बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जांच कराई। ग्राम प्रधान संजय भाटी ने इस शिविर के आयोजन में अपना भरपूर सहयोग दिया।

सर्वोदय अस्पताल के डा.अजय गुप्ता एवं नेत्र विशेषज्ञ डा.विपिन ने ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तरुण वशिष्ठ, उर्वेश चौधरी, पूनम शर्मा, विदुशी रावल एवं संदीप कौल ने इस शिविर के आयोजन में अपना अमूल्य योगदान दिया।