Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। पात्र छात्र प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मैरिट-कम-मिंस छात्रवृति योजना का लाभ उठाने के लिए एनएसपी पोर्टल https://scholarships.gov.in/ पर आवेदन करें।
पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन हेतु 15 नवम्बर तथा मैरिट-कम-मिंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, जैन, पारसी व बौद्घ अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों, जिन्होंने पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है तथा उनके माता-पिता अथवा अभिभावकों की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक छात्रवृति के लिए एक लाख रुपये, पोस्ट मैट्रिक के लिए 2 लाख रुपये तथा मैरिट-कम-मिंस छात्रवृति योजना के लिए 2.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
इन समुदायों के छात्र हर वर्ष एनएसपी पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक समुदाय मंत्रालय की वेबसाईट https://www.minorityaffairs.gov.in/ देख सकते है।